मेरा मस्त प्यार - 4

Hey guys चलिए अब आगे बढ़ते हैं story कि तरफ हिना ने जैसे ही अन्कित को देखा तो उसके चेहरे से खुश झलक रही थी और उसे अन्दर ही अन्दर सुकुन मिल रहा था तभी हिना की friend निर्जला बोली: हिना कैंटिन चलते हैं। निर्जला कि बात सुन हिना ने अन्कित पर से अपनी नजरें हटाई और निर्जला के साथ कैंटिन की ओर चल दी। कैंटिन की ओर चलते हुए हिना सोच रही थी कि हिना तुझे क्या हो गया कल तुने क्या सोचा था और अब ये तू क्या कर रही है। समझा खुद को। ये सही नहीं है। क्या पता वो