रूह से रूह तक - चैप्टर 6

  • 390
  • 108

जैसे-जैसे अर्निका की कार हाईवे पर आगे बढ़ रही थी, उसे एक अजीब सा एहसास हुआ। उसने रियरव्यू मिरर में देखा और मन ही मन सोचने लगी, "कोई हमारी गाड़ी को फॉलो कर रहा है?"इनाया अब भी म्यूजिक में खोई हुई थी, लेकिन सान्या ने अर्निका के चेहरे के बदलते हाव-भाव देख लिए।"क्या हुआ, कुकी?" सान्या ने चिंतित स्वर में पूछा।अर्निका ने बिना घबराए गाड़ी की स्पीड हल्की तेज़ कर दी और धीमे से बोली, "मुझे लगता है, कोई हमें फॉलो कर रहा है। मैं काफी देर से देख रही हूँ, दो गाड़ियाँ हमारी कार के पीछे बनी हुई हैं।"सान्या