टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 46 पिछले एपिसोड में:भावेश गिरफ्तार हो चुका है!करण को अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी हालत नाजुक है।सिया ने अपने प्यार को खोने से बचाने के लिए भगवान से प्रार्थना की।आदित्य के दिल में अब भी डर है – क्या सब कुछ सच में खत्म हो गया है?अब आगे…---ऑपरेशन थियेटर के बाहर – उम्मीद और डरअस्पताल के गलियारे में गहरी शांति थी। सिर्फ मॉनिटर्स की बीप और स्ट्रेचर के पहियों की हल्की आवाज़ माहौल को और भारी बना रही थी। ऑपरेशन थियेटर की लाल बत्ती अब भी जल रही थी। बाहर बैठी सिया