टूटे हुए दिलों का अस्पताल - 44

टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 44 पिछले एपिसोड में:आदित्य को पता चला कि करण और भावेश मिले हुए हैं।भावेश के प्लान से अनजान, सिया करण के पास जाने का सोच रही थी।आदित्य के पास वक्त बहुत कम था, उसे सिया को सच्चाई बतानी थी।अब आगे…---सिया का आखिरी फैसला?रात के करीब 2 बज रहे थे।सिया करवटें बदल रही थी, उसका दिमाग शांत नहीं हो पा रहा था।उसने करण का मैसेज पढ़ा—"अगर तुम मुझे माफ करना चाहती हो, तो सिर्फ मिलने आ जाओ… मैं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूँ।"क्या उसे जाना चाहिए?तभी फोन बजा—आदित्य की कॉल थी।सिया ने कॉल उठाई, "आदित्य?"आदित्य