टूटे हुए दिलों का अस्पताल - 41

  • 234
  • 69

टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 41पिछले एपिसोड में:करण ने सिया को बताया कि उसे उसके पापा ने जबरदस्ती शहर से दूर भेज दिया था।सिया के लिए यह एक बड़ा झटका था। अब वह उलझन में थी कि किस पर भरोसा करे—करण पर या अपने परिवार पर।अब आगे…---सिया की बेचैनीरात के 3 बजे थे। सिया अपने कमरे में बिस्तर पर बैठी थी, लेकिन उसे नींद नहीं आ रही थी।"क्या सच में पापा ने ऐसा किया होगा?"उसके दिमाग में पुरानी यादें घूम रही थीं।पापा तो हमेशा कहते थे कि वो मेरी खुशी चाहते हैं… फिर उन्होंने ऐसा क्यों किया?"वह अपने