टूटे हुए दिलों का अस्पताल - 40

  • 156

टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 40पिछले एपिसोड में:करण की वापसी ने सिया की ज़िंदगी में हलचल मचा दी।क्या करण सच में सिया से प्यार करता है या यह सब भावेश की साजिश का हिस्सा है?अब आगे…---सिया की उलझनरात के 2 बजे थे। अस्पताल का हर कोना शांत था, लेकिन सिया के दिमाग में खलबली मची हुई थी।वो अपने केबिन में बैठी, पुरानी यादों में खोई हुई थी।"मैंने कभी नहीं सोचा था कि करण वापस आएगा…"पुराने दिन याद आ रहे थे— कॉलेज की दोस्ती, हँसी-मज़ाक, वो छोटे-छोटे झगड़े…लेकिन फिर… करण अचानक गायब हो गया था। बिना कोई खबर दिए,