टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 37पिछले एपिसोड में:आदित्य और अर्जुन ने अस्पताल में छुपे टाइम बम को डिफ्यूज कर दिया, लेकिन भावेश ने साफ कर दिया था कि ये सिर्फ एक शुरुआत थी। विक्रम की एंट्री ने हालात और बिगाड़ दिए थे।---अब अगला कदम?अस्पताल में सबकुछ सामान्य दिख रहा था, लेकिन आदित्य को पता था कि ये शांति बस तूफान से पहले की शांति थी।रात के 2 बजे, आदित्य अपने ऑफिस में बैठा था। अर्जुन भी वहीं था।"अब हमें क्या करना चाहिए?" अर्जुन ने पूछा।आदित्य ने एक गहरी सांस ली।"भावेश जेल में है, लेकिन उसके आदमी अभी भी