टूटे हुए दिलों का अस्पताल - 36

  • 615
  • 213

टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 36पिछले एपिसोड में:डॉ. संजय की सच्चाई सामने आ गई थी। भावेश उसे अपने प्लान में इस्तेमाल कर रहा था, लेकिन अब आदित्य और अर्जुन ने सच्चाई जान ली थी। अस्पताल के बाहर एक रहस्यमयी आदमी की एंट्री ने नई मुश्किलें खड़ी कर दी थीं।---खतरनाक मुलाकातगाड़ी से उतरने वाला आदमी लंबा, गठीला और रौबदार था। उसके चेहरे पर घनी दाढ़ी थी, आँखें ऐसी जैसे किसी शिकारी की हों।अर्जुन ने धीरे से पूछा, "ये कौन है?"आदित्य ने एक गहरी सांस ली।"ये विक्रम है…""विक्रम? कौन विक्रम?""भावेश का सबसे खतरनाक आदमी। ये वही है जिसने तीन साल