टूटे हुए दिलों का अस्पताल - 35

  • 819
  • 297

टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 35पिछले एपिसोड में:भावेश जेल में होते हुए भी अस्पताल में अपनी साजिशों को अंजाम दे रहा था। एक बच्चे और नर्स को ज़हर दिया गया, और अब सबकी नजरें इस बात पर थीं कि अगला शिकार कौन होगा?---अस्पताल में डर का माहौलरात के दो बजे।अस्पताल के गलियारे अंधेरे में डूबे हुए थे। नाइट शिफ्ट पर तैनात नर्सें डरी हुई थीं। डॉक्टर भी सतर्क हो चुके थे। हर किसी को लग रहा था कि भावेश का कोई न कोई आदमी अस्पताल के अंदर ही है।आदित्य और अर्जुन सिक्योरिटी ऑफिस में बैठे सीसीटीवी फुटेज देख