टूटे हुए दिलों का अस्पताल - 33

  • 594
  • 207

टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 33 पिछले एपिसोड में:भावेश ने जेल से कॉल करके आदित्य को धमकी दी थी। उसने नव्या को अगवा करवा लिया, और अब आदित्य और अर्जुन के लिए खतरे की घंटी बज चुकी थी।---नव्या का संघर्षनव्या को जबरदस्ती एक अंधेरे कमरे में लाकर फेंका गया। उसके हाथ बंधे हुए थे, और चारों ओर घना अंधेरा था।"कौन हो तुम लोग? मुझे यहाँ क्यों लाए हो?" उसने डरते हुए पूछा।"चुप रहो!" एक आदमी ने उसकी तरफ बंदूक तान दी।नव्या के चेहरे पर पसीने की बूंदें छलक आईं। उसे समझ नहीं आ रहा था कि अब उसका क्या