टूटे हुए दिलों का अस्पताल - 32

टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 32 पिछले एपिसोड में:भावेश को गिरफ्तार कर लिया गया, लेकिन उसने जाते-जाते आदित्य को धमकी दी थी—"ये खत्म नहीं हुआ!" अस्पताल में सबकुछ फिर से सामान्य हो रहा था, लेकिन क्या खतरा सच में टल गया था?---एक नई सुबह, नई चुनौतियाँभावेश की गिरफ्तारी के बाद अस्पताल में माहौल थोड़ा हल्का था। मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया था और स्टाफ भी राहत की सांस ले रहा था।सुबह के 7 बजे।आदित्य अपनी कुर्सी पर बैठा था। पिछले कुछ घंटों में जो कुछ भी हुआ, वो सब उसके दिमाग में घूम रहा था।"क्या सच में सब