टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 30 पिछले एपिसोड में:आदित्य, अर्जुन, सान्या और नव्या ने अस्पताल में छिपे गद्दार को पकड़ लिया, जो भावेश के लिए काम कर रहा था। लेकिन यह सिर्फ शुरुआत थी—भावेश का अगला वार पहले से ज्यादा खतरनाक होने वाला था।---अस्पताल पर काला सायारात के सन्नाटे में अस्पताल के गलियारे में हलचल थी। स्टाफ और मरीजों को अभी तक यह खबर नहीं थी कि अस्पताल के अंदर ही कोई दुश्मन था। लेकिन आदित्य और उसकी टीम जानते थे कि यह जंग इतनी जल्दी खत्म होने वाली नहीं थी।अर्जुन ने गद्दार को घूरते हुए कहा, "अब बोल,