टूटे हुए दिलों का अस्पताल - 29

टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 29 पिछले एपिसोड में:भावेश के गुंडों ने अस्पताल पर हमला किया, लेकिन आदित्य, अर्जुन और टीम ने बहादुरी से मुकाबला किया। पुलिस आई, पर भावेश भाग निकला। अब आदित्य को एहसास हो चुका था कि यह जंग सिर्फ अस्पताल की नहीं, बल्कि उसके अपने लोगों की सुरक्षा की भी थी।---खामोशी के पीछे का तूफानअस्पताल में माहौल सामान्य करने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन हर किसी के मन में डर बैठा हुआ था। मरीजों को कुछ नहीं पता था, लेकिन स्टाफ के हर सदस्य की आँखों में चिंता झलक रही थी।डॉक्टर नव्या मरीजों