टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 28 पिछले एपिसोड में:सान्या ने आखिरकार सच उगल दिया कि भावेश इस अस्पताल को नीलाम करवाना चाहता है और उसने ही पूरी साजिश रची थी। अब सवाल ये था कि आदित्य उसे कैसे रोकेगा? और क्या भावेश इतनी आसानी से हार मान लेगा?---भावेश की धमकीअस्पताल में हलचल मची हुई थी। आदित्य ने पुलिस को बुला लिया था, लेकिन तभी भावेश का फोन आया।"बहुत बहादुर बन रहा है तू, आदित्य!" फोन के दूसरी तरफ भावेश की कड़कती आवाज थी।"अब सच सामने आ चुका है, भावेश। तेरा खेल खत्म!""खेल अभी खत्म नहीं हुआ, दोस्त!" भावेश ने