टूटे हुए दिलों का अस्पताल - 26

  • 414
  • 102

टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 26 (फुल एपिसोड)पिछले एपिसोड में: आदित्य ने अस्पताल में हुए धमाके के पीछे डॉक्टर सुदर्शन का हाथ पकड़ा, लेकिन यह सब भावेश के इशारों पर हो रहा था। अब भावेश की पत्नी घायल हालत में अस्पताल आई है, लेकिन यह एक नई साजिश भी हो सकती है।---भावेश की पत्नी – सच या छल?भावेश की पत्नी, सान्या, दर्द से कराह रही थी। उसकी गर्दन पर कटे के निशान थे, और वह बुरी तरह डरी हुई थी।"कृपया मेरी मदद कीजिए," उसने आदित्य से कहा।आदित्य और नव्या उसे ऑपरेशन थिएटर में ले गए। ब्लीडिंग रोकनी जरूरी