टूटे हुए दिलों का अस्पताल - 25

  • 453
  • 156

टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 25पिछले एपिसोड में: अस्पताल में एक धमाका हुआ, जिससे मरीजों और स्टाफ में दहशत फैल गई। आदित्य को एक मैसेज मिला—"ये तो सिर्फ शुरुआत है, डॉक्टर आदित्य!" भेजने वाला था—भावेश!---खौफ और अनिश्चितताधमाके के बाद पूरा अस्पताल अफरातफरी में था। मरीजों को सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जा रहा था, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह था—आखिर यह हादसा हुआ कैसे?आदित्य ने अपने स्टाफ को बुलाया।"हमें हर CCTV फुटेज चेक करनी होगी," उसने कहा।नव्या ने कंप्यूटर ऑन किया और धमाके से कुछ घंटे पहले की फुटेज देखनी शुरू की। अचानक स्क्रीन पर डॉक्टर सुदर्शन दिखाई दिया,