टूटे हुए दिलों का अस्पताल - 23

  • 714
  • 258

टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 23रात के सन्नाटे में अस्पताल के गलियारों में हल्की-हल्की आहट गूंज रही थी। आदित्य अपनी केबिन में बैठा सोच में डूबा था। भावेश की गिरफ्तारी के बावजूद, उसे महसूस हो रहा था कि ये लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। नव्या भी उसे बार-बार समझा रही थी कि वह थोड़ा आराम कर ले, लेकिन आदित्य के दिमाग में कई सवाल उमड़ रहे थे।- - -भावेश का नया प्लानभावेश जेल में था, लेकिन उसने हार नहीं मानी थी। उसकी आँखों में वही घमंड भरी चमक थी।"मैं यहाँ ज्यादा दिन नहीं रहने वाला," उसने अपने