टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 22 (फुल एपिसोड)अस्पताल की हवा में एक अलग ही बेचैनी थी। मरीजों की हलचल के बीच डॉक्टर आदित्य और नव्या एक गंभीर समस्या का हल निकालने की कोशिश कर रहे थे। दूसरी ओर, भावेश अपनी चालों में मसरूफ था।---रेहान की गवाही – आखिरी उम्मीदआदित्य और नव्या अस्पताल के कॉन्फ्रेंस रूम में बैठे थे। सामने कुर्सी पर रेहान घबराया हुआ बैठा था।"तुम्हें डरने की जरूरत नहीं है, रेहान। अगर तुमने सच बोला, तो न सिर्फ अस्पताल बल्कि कई जिंदगियाँ बच सकती हैं," आदित्य ने समझाया।रेहान ने कांपते हुए कहा, "डॉक्टर साहब, भावेश बहुत खतरनाक