टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 21 रात का सन्नाटा अस्पताल की इमारत के भीतर घुला हुआ था। नर्सों के कदमों की हल्की आहट और मॉनिटरों की बीपिंग के अलावा वहां एक अजीब सी शांति थी। लेकिन इस शांति के पीछे एक बहुत बड़ा तूफान खड़ा था, जो कभी भी फट सकता था।आदित्य की परेशानीआदित्य अपने केबिन में बैठा, हाथ में एक नोटिस लिए हुए था। यह वही नोटिस था, जिसमें उसे निलंबन की धमकी दी गई थी। उसकी आंखों में गुस्से और बेचैनी का मिला-जुला भाव था। यह सब भावेश की चाल थी, और आदित्य को अच्छी तरह से