इश्क दा मारा - 72

  • 549
  • 171

राजीव जबरदस्ती गीतिका को ले कर अपनी कार में चला जाता है और उसके जाने के बाद राजीव के गुंडे गीतिका के घर वालों को छोड़ देते हैं।गीतिका के जाते ही सबका कलेजा फट जाता है किसी को समझ में नहीं आता है कि आखिर ये क्या हुआ है।मीरा की भाभी रोते हुए घर में फोन करती। और मीरा जल्दी से यूवी को कॉल करती है और रोते हुए बोलती है, "यूवी भाई......तब यूवी बोलता है, "क्या हुआ मीरा तुम रो क्यों रही हों  ????तब मीरा बोलती है, "भाई वो गीतिका........तब यूवी बोलता है, "क्या हुआ गीतिका को, उसे दोबारा