तो चलिए चलते हैं कहानी के एक नए सफर पर....एक बड़े से लग्जरी होटल के अंदर एक बहुत ही शानदार पार्टी हो चल रही होती है और इस होटल के सामने एक बहुत ही लग्जरी ब्लैक कलर की कार आकर रूकती है और उसके अंदर से एक लड़की निकल कर बाहर आती है उसके पीछे उसके दो बॉडीगार्ड भी होते हैं।और यह लड़की कोई यानी हमारी कहानी की हीरोइन आर्या सिंघानिया होती है आर्या कहने को तो एक जीनियस थी और वह हर एक फील्ड में काफी ज्यादा फेमस भी थी... और इन ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए आर्या ने