Success and Love - 1

(30)
  • 2.9k
  • 759

सफलता आज के समय में दुनिया में हर कोई सफल बनना चाहता है। कुछ लोग कहते हैं कि," हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है" तो कुछ लोग कहते हैं," औरत भागती ही है सफल आदमी के पीछे"। खैर दोनों बातों में कौन सी बात सही है आप लोग जानते ही होंगे। सफलता को लेकर हर आदमी की अपनी अलग सोच है। कुछ लोगों का मानना है कि ज्यादा पैसे कमाने वाला या एक अच्छी जिंदगी जीने वाला आदमी सफल है। लेकिन पैसा ही तो सब कुछ नहीं होता।    अगर हम मान लें कि एक