पिछले पार्ट में आपने पढ़ा कि कैसे अखण्ड प्रताप अपनी समझदारी से सावित्री जी को सही ग़लत का अहसास करवाते हैं पर फिर भी सावित्री जी अनिकेत के सामने अपनी शर्त रख देती हैं जिसे वो बेमन ही मान लेता है फिर वो दोनों ऑफिस के लिए निकल जाते हैं......अब आगे .....सुहानी और अनिकेत दोनों ऑफिस पहुंच चुके थे अनिकेत आज एक 22साल का स्टूडेंट नहीं बल्कि एक हैंडसम बिजनेस टायकून लग रहा था सब उसे ही देखे जा रहे थे तभी अनिकेत का मैनेजर आगे आकर उनका वेलकम करता है पर जब वो सुहानी के पास पहुंचता है तो