अनोखा विवाह - 28

  • 843
  • 243

पिछले पार्ट में आपने पढ़ा कि अनिकेत आम्या को ऑफिस ले जाने के लिए अपनी मां को समझाता है पर जब वो नहीं समझती तो अखण्ड प्रताप कुछ ऐसा करते हैं जिससे सब शॉक्ड हो जाते हैं.........अब आगे......मानसी परेशान होते हुए अपने दादू से सवाल करती है ," दादू ये आप क्या कह रहे हैं मैं और मिली पढ़ेंगे नहीं तो फिर आगे फ्यूचर में कुछ बनेंगे कैसे " ,,,,,,, अखण्ड प्रताप, मानसी के इस सवाल पर सावित्री जी की तरफ देखकर बोलते हैं," बेटा ,पढ़ने की जरूरत ही क्या है आपने सुना नहीं आपकी बड़ी मां ने क्या कहा