अनोखा विवाह - 28

(88)
  • 3.7k
  • 2k

पिछले पार्ट में आपने पढ़ा कि अनिकेत आम्या को ऑफिस ले जाने के लिए अपनी मां को समझाता है पर जब वो नहीं समझती तो अखण्ड प्रताप कुछ ऐसा करते हैं जिससे सब शॉक्ड हो जाते हैं.........अब आगे......मानसी परेशान होते हुए अपने दादू से सवाल करती है ," दादू ये आप क्या कह रहे हैं मैं और मिली पढ़ेंगे नहीं तो फिर आगे फ्यूचर में कुछ बनेंगे कैसे " ,,,,,,, अखण्ड प्रताप, मानसी के इस सवाल पर सावित्री जी की तरफ देखकर बोलते हैं," बेटा ,पढ़ने की जरूरत ही क्या है आपने सुना नहीं आपकी बड़ी मां ने क्या कहा