अर्जुन सिंह अब समझने लगा था कि नैना कपूर की हत्या सिर्फ एक व्यक्तिगत मामला नहीं था, बल्कि इसके पीछे एक जटिल साजिश छिपी हुई थी। अजय राठौड़ और संध्या वर्मा दोनों ही मामले में संदिग्ध थे, लेकिन अर्जुन को पूरा यकीन था कि अगर वह इन दोनों को सही तरीके से दबाव डालकर पूछताछ करता, तो सच्चाई बाहर आ सकती थी। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती अब यह थी कि वह कैसे इस जाल को और मजबूती से पकड़ सके।अर्जुन ने संध्या को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया। वह जानता था कि वह कुछ छिपा रही है। इस बार