टूटे हुए दिलों का अस्पताल – एपिसोड 19अस्पताल में नया तूफानरात के साढ़े ग्यारह बज चुके थे। अस्पताल के गलियारे में हल्की हलचल थी, लेकिन इमरजेंसी वार्ड के बाहर माहौल अलग ही था। वहाँ तनाव पसरा हुआ था। डॉक्टर आदित्य तेजी से ऑपरेशन थिएटर की ओर बढ़ रहा था। स्टाफ नर्स रीमा ने घबराए हुए स्वर में कहा, "सर, मामला काफी गंभीर है... मरीज को जल्द ही ऑपरेशन की जरूरत है।"आदित्य ने गहरी सांस ली और वार्ड के अंदर दाखिल हुआ। लेकिन जैसे ही उसने स्ट्रेचर पर पड़े मरीज का चेहरा देखा, उसके कदम ठिठक गए। चेहरा जाना-पहचाना था। वो