खोए हुए हम – एपिसोड 18नई राहों की तलाशऋत्विक के जेल जाने के बाद निशा की ज़िंदगी में एक नया सवेरा आया। वो अब उस डर और धोखे से बाहर निकलना चाहती थी, जिसमें उसने इतना लंबा समय गुजार दिया था। लेकिन उसकी ज़िंदगी अभी भी पूरी तरह सामान्य नहीं हुई थी। अयान उसके करीब था, लेकिन उसके मन में कई सवाल थे।"क्या मैं सच में प्यार के लायक हूँ?" निशा ने खुद से पूछा।अयान ने उसे सहारा दिया, लेकिन उसने कभी निशा पर कोई दबाव नहीं डाला। वो जानता था कि निशा को समय चाहिए।"अगर तुम्हें कभी किसी से