खोए हुए हम - 15

  • 627
  • 205

खोए हुए हम – एपिसोड 15निशा के अंदर हलचल मची हुई थी। वह बार-बार वीडियो देख रही थी, जिसे रेनी और मेहुल ने दिखाया था। ऋत्विक की सच्चाई अब उसके सामने थी, लेकिन फिर भी दिल एक अजीब जंग लड़ रहा था। क्या वह इतनी बड़ी गलती कर सकती है? क्या वह अब भी ऋत्विक की बातों में आ सकती है?ऋत्विक की चालाकीऋत्विक को भनक लग गई थी कि निशा के मन में शक पैदा हो चुका है। उसने तुरंत अपने अगले कदम की योजना बना ली।"निशा, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ। मुझे पता है कि लोग तुम्हें मुझसे