खोए हुए हम - 14

  • 2.1k
  • 744

खोए हुए हम – एपिसोड 14निशा के दिल में अब भी अयान और ऋत्विक के बीच की गहनी उलझनें थीं। वह खुद से सवाल करती रहती, क्या वह सही कर रही है या फिर किसी की गलतफहमी का शिकार हो रही है। एक तरफ अयान था, जो हमेशा उसकी मदद के लिए खड़ा था, और दूसरी तरफ ऋत्विक था, जिसने अपनी चालाकियों से उसे फँसा लिया था।निशा का मनोबल गिरता हैनिशा का दिल अब अयान से दूर जाने को तैयार नहीं था, लेकिन ऋत्विक की बातें उसे भीतर से तोड़ रही थीं। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि