खोए हुए हम - 12

  • 2k
  • 1
  • 745

**खोए हुए हम – एपिसोड 12**निशा की आँखों में बेचैनी थी। ऋत्विक के दिए गए झूठे सबूतों ने उसकी सोचने की शक्ति को कमजोर कर दिया था। वह समझ नहीं पा रही थी कि वह सही कर रही है या नहीं।**अयान की बेचैनी**  अयान को निशा के बदले हुए व्यवहार का एहसास होने लगा था। वह जानता था कि कुछ न कुछ ऐसा जरूर हुआ है, जो उसे उससे दूर ले जा रहा है। लेकिन जब भी वह निशा से इस बारे में बात करना चाहता, वह कोई न कोई बहाना बना देती।"निशा, क्या हुआ है तुम्हें? पहले जैसी नहीं रही