**खोए हुए हम - एपिसोड 11**निशा की आँखों में अनगिनत सवाल थे, लेकिन जवाब ढूँढना अब मुश्किल होता जा रहा था। ऋत्विक ने धीरे-धीरे अपनी जगह बना ली थी, और अयान से दूर जाने की उसकी योजना अब अपने चरम पर थी। निशा के मन में कशमकश थी, लेकिन ऋत्विक की मीठी बातों और उसके दिए गए झूठे सबूतों ने उसकी सोचने की शक्ति को कमजोर कर दिया था।### **अयान की बेचैनी** अयान को निशा के बदले हुए व्यवहार का एहसास होने लगा था। वह जानता था कि कोई न कोई बात जरूर हुई है जो उसे उससे दूर ले जा