खोए हुए हम - 10

  • 486
  • 165

"खोए हुए हम" – एपिसोड 10ऋत्विक की नई साजिशऋत्विक को अब यकीन हो चुका था कि निशा पूरी तरह से उसकी मुट्ठी में आ चुकी है। लेकिन एक चीज़ उसे अभी भी परेशान कर रही थी—अयान! जब तक अयान उसकी राह में था, तब तक उसका खेल पूरा नहीं हो सकता था। उसे अयान को रास्ते से हटाना था, और इसके लिए उसे निशा के दिल में नफरत भरनी थी।उसने एक शातिर चाल चली। उसने निशा के मोबाइल पर कुछ फेक चैट्स भेजी, जिसमें ऐसा लग रहा था कि अयान किसी और लड़की के साथ रिश्ते में है। साथ ही,