रूह से रूह तक - चैप्टर 5

कुछ समय बाद…तीनों बहनें एक अच्छे रेस्टोरेंट में पहुँची और अपनी पसंदीदा जगह पर बैठ गईं। इनाया ने झट से मेन्यू उठाया और तेजी से पन्ने पलटने लगी।"आज तो मैं सब कुछ ऑर्डर करने वाली हूँ!" उसने उत्साहित होकर कहा।सान्या ने मुस्कुराते हुए टोका, "पहले सोच ले, तू इतना खा भी पाएगी या नहीं!"अर्निका ने वेटर को बुलाया, और इनाया ने तुरंत अपने पसंदीदा कचौड़ी-सब्जी, रबड़ी-जलेबी और बनारसी ठंडाई का ऑर्डर दे दिया। फिर दोनों की ओर देखकर बोली, "मैंने तो अपना ऑर्डर कर दिया, अब तुम लोग भी कर लो!"सान्या ने सिर हिलाया और उनके लिए पनीर पराठा, दही,