बडे लम्बे समय के बाद युग और रुशिका आखिर मे वो दोनो अब पेहली बार मिलने वाले थे ये सोच सोच के युग तो बहुत खुश हो रहा था की पुरे क्लास मे ऐसी दोस्त नही है लेकिन बहुत दूर कही एक दोस्त है जिसे वो मिलने वाला था यूनिवर्सिटी की परिक्षा पास आ गई थी रुशिका ने भी युग को बताया की वो अगर एक कॉलेज मे परिक्षा के बैठक नंबर आये तो ठीक है लेकिन अगर नही आये तो फिर भी एक बार वो जरूर मिलेंगे । रुशिका ने युग को बताया की उसे यूनिवर्सिटी देखनी है उसे