सुबह का समय, सिद्धांत और यश हँसी मजाक करते हुए अपनी बाइक से आगे बढ़ रहे थे कि इतने में सिद्धांत की नजर रास्ते पर पड़ी जो उसके घर की ओर नहीं जा रहा था । उसने यश से सवाल करते हुए कहा, " ये कहां चल रहे हो तुम ? " यश ने कहा, " पहुंचने पर खुद ही पता चल जाएगा । " सिद्धांत ने तुरंत कहा, " यश, सीधे - सीधे बताओ कि तुम हमें कहां ले चल रहे हो ? " यश ने सामने देखते हुए ही कहा, " देखो, इस वक्त घर तो तुम