मेरा मस्त प्यार - 2

हिना ने जब साइड में देखा तो उसकी खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं रहा। क्योंकि उसके साइड में अन्कित खड़ा पानी की बोतल भर रहा था। हिना उसे देखे जा रही थी । उसे पता ही नहीं चला कि कब उसकी बोतल भर गई। हिना सोच रही थी कि ये पल यहीं रूक जाये। पर कहते है ना जो सोचते है वो होता नहीं है। जैसे ही अन्कित कि बोतल भरी वो वहां से क्लास की तरफ चल दिया। हिना भी उसके पीछे - पीछे चल दी। उसे अन्कित के पीछे चलना अच्छा लग रहा था। लेकिन जैसे ही अन्कित की