प्यार की पहचान - 2

  • 1.8k
  • 849

जल्द ही राहुल और अलोक जाकर वह चंदु काका से मिलते है और उन्हें पुरी बात समझाकर उनकी मदत मांगते है। पहले तो काका राजी नहीं होते और मदत के लिए साफ़ इंकार कर देते है। वह कहते है "नहीं अलोक और राहुल ऐसा नहीं हो सकता यह कॉलेज के नियमो के खिलाफ है मै ऐसे कोई भी जानकारी तुम्हारे साथ नहीं बाँट सकता "राहुल और अलोक ने वह काका को बहुत समझाने की कोशिश की और आखिर मे वह काका से कहते है "काका हम आपकी बात समझ रहे है परन्तु आप ही सोचिए यदि हमारे मन मे कुछ