सुबह होती है........गीतिका सबके साथ नाश्ता कर रही होती है। तभी मीरा की भाभी बोलती है, "आज मुझे बाजार जाना है तो तुम दोनों मेरे साथ जाओगी"।ये सुनते ही गीतिका और मीरा खुश हो जाती है और दोनों बोलती है, "हा हा क्यों नहीं "।तब गीतिका के फूफा जी बोलते हैं, "बहु जब बाजार जा ही रही हो तो गीतिका को भी कुछ सामान दिलवा देना, जब से आई है कुछ भी नहीं लिया है इसने "।तब गीतिका की बुआ जी बोलती है, "हा इसे जो चाहिए दिलवा देना "।उधर यूवी सोया रहता है तभी उसकी मां उसके पास आती