The Mensenic

  • 375
  • 114

शक्ति के रखवालेएक महाकाव्यिक सुपरहीरो कहानीभूमिका:साल 2050… एक नया युग जहां विज्ञान और जादू का संगम हो चुका था। पृथ्वी पर अब तक के सबसे खतरनाक खलनायक "डार्कस्ट्रॉम" ने हमला कर दिया था। यह कोई आम विलेन नहीं था, बल्कि एक ऐसा साइबोर्ग था जिसने अपने अंदर काले जादू और अत्याधुनिक तकनीक को समाहित कर लिया था।डार्कस्ट्रॉम का एक ही मकसद था – "ओमेगा स्टोन" को पाना, जो ब्रह्मांड की सबसे शक्तिशाली ऊर्जा थी। अगर वह इसे हासिल कर लेता, तो पूरे ब्रह्मांड को अपने अंधकार में डुबो सकता था। लेकिन उसे रोकने के लिए खड़े थे – "शक्ति के