छाया का रहस्य

  • 2.7k
  • 1
  • 945

रात का अंधेरा पूरे गाँव को अपने आगोश में ले चुका था। दूर कहीं उल्लू की आवाज़ें गूँज रही थीं, और ठंडी हवा पत्तों को हिला रही थी। यह गाँव, राजगढ़, अपनी रहस्यमयी कहानियों के लिए काफ़ी मशहूर था। लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा थी गाँव के बाहरी हिस्से में स्थित रायचंद हवेली की।लोग कहते थे कि उस हवेली में कोई आत्मा रहती है। जो भी वहाँ गया, या तो वापस नहीं लौटा, या फिर पागल होकर लौट आया। लेकिन इन कहानियों पर ज़्यादातर लोग सिर्फ़ हँसते थे। अमित मेहरा भी उन्हीं में से एक था।अमित एक मशहूर फोटोग्राफर था, जिसे