रूह से रूह तक - चैप्टर 4

  • 894
  • 285

दादी के कहने के बाद सब अपने-अपने कमरों में जाकर फ्रेश होने लगे।कुछ देर बाद, अर्निका बाल सुखाते हुए क्लॉथ रूम से बाहर आई तो देखा कि सान्या और इनाया उसकी रूम में सोफे पर बैठकर बातें कर रही थीं।अर्निका मुस्कुराते हुए उनके पास आई और बोली,"क्या चल रहा है?"सान्या ने हंसकर कहा,"कल सोमवार है ना, तू मंदिर जाने वाली है? तो हम दोनों भी तेरे साथ चलें?"इनाया उत्साहित होकर बोली,"हां कुकी, हमें भी ले चल! बहुत दिनों से तेरे मुंह से भजन नहीं सुना।"अर्निका ने हल्का सा मुस्कुराते हुए कहा,"ठीक है, तुम लोग भी साथ चल सकते हो।"इनाया और