बुद्धिमान बिल्ली और चालाक चूहा

  • 324
  • 87

बुद्धिमान बिल्ली और चालाक चूहागोलू नाम का एक चूहा था, जो बहुत ही तेज़-तर्रार और चालाक था। गाँव के सबसे बड़े घर में उसका ठिकाना था, जहाँ दिनभर खाने-पीने की भरमार रहती थी। लेकिन इस घर की मालकिन, मिसेज शर्मा, उसकी हरकतों से परेशान थीं। उन्होंने कई बार उसे पकड़ने की कोशिश की, पर हर बार गोलू बच निकलता।एक दिन, मिसेज शर्मा ने फैसला किया कि अब इसे रोकना होगा। उन्होंने एक बड़ी और सुंदर पर्शियन बिल्ली झुमरी को घर में लाने का फैसला किया। झुमरी को देखकर गोलू पहले तो डर गया, लेकिन फिर उसने सोचा, "यह कोई मामूली