सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३२

  • 1.2k
  • 411

विक्की ने कहा हां अब तो करनी पड़ेगी अब संजना भी आ जाएगी।सागर ने कहा हां अब वो सब टिकट बुक करवा रहे हैं कल सपना और अमन से बात हो गई थी ।माया ने कहा कि हां ठीक है चलो मैं अब चलती हूं।सागर ने कहा हां अंश अभी कुछ देर अपने दादा दादी के साथ खेल रहा है।कुछ देर बाद संजना का फोन आ गया और फिर बोली अरे तुम तो भुल ही गए। शादी करोगे तो?विक्की ने कहा हां यार संजू तुम भी ना कब आ रही हो।कल आ रही हुं।अब आकर शापिंग करने बाहर नहीं जाना