Psycho Lover - 11

  • 486
  • 134

कव्या काफी देर तक कम्पनी के बाहर खड़ी यही सोचती रही....क्या मुझे अंदर जाना चाहिए....या फिर नही...कुछ देर की कश्मकश के बाद आखिर काव्या ने अंदर जाने का फैसला किया.....कम्पनी मे ऐंटर करते ही वो हर चीज़ को बहोत ध्यान से एक्सप्लोर करने लगी...लेकिन वो ज्यादा अंदर नही जा पाई क्योंकि कम्पनी के सिक्योर्टी गार्ड्स ने उसे बिना अपॉइंटमेंट विवेक ओब्रोए से मिलने नही  दिया....उसने लास्ट नाईट ही मानिक को कॉल पर बात करते हुए विवेक ओब्रोए का नाम लेते सुना था जो टॉप बिजनेसमैन मे से एक था काव्या को अंदर ही अंदर ये सवाल खाए जा रहा था