रूह से रूह तक - चैप्टर 3

  • 1.7k
  • 735

अर्निका और बाकी सबने अपनी कॉफी और शेक खत्म किए और शॉपिंग के लिए निकल पड़े।इनाया उत्साहित होकर बोली,"चलो, अब सच में शॉपिंग करें! वरना मॉल बंद होने का टाइम हो जाएगा!"सान्या ने मजाक किया,"हां, वरना अर्निका को फिर बचने का बहाना मिल जाएगा!"अर्निका ने आँखें घुमाकर कहा,"अरे बाबा, चलो ना! वरना तुम लोग मेरा पीछा नहीं छोड़ोगे!"सबसे पहले वे एक ब्रैंडेड शूज़ स्टोर पर पहुंचे। इनाया ने ढेर सारे जूते निकालकर देखने शुरू कर दिए।अद्विक ने सिर पकड़ते हुए कहा,"ये लोग एक जोड़ी लेने आई हैं या पूरा स्टोर खरीदने?"सान्या हंसकर बोली,"अगर इतनी जल्दी है तो बाहर बैठकर इंतजार