तेरा...होने लगा हूं - 24

  • 1.6k
  • 834

आधी रात हो चली थी काया थकी हुई बेड की एक कोने पर सिर टिकाए  आंखें बंद किए गहरी सोच में थी। पिछले कुछ दिनों से जब से मोक्ष उसकी जिंदगी में आया है नींद सुकून तो जैसे उसकी जिंदगी से गायब हो चुकी थी। अचानक कमरे का दरवाजा खुलने की आवाज से वो अपने हाथों की मुठिया बना लेती है। सांस सहमी हुई दिल जोरो से धड़क रहा था ।लेकिन शरीर में कोई और हलचल नहीं थी।मोक्ष कमरे के अंदर आता है और बिना काया पर नजर डालें अपना शर्ट के बटंस खोलते हुए सीधे वॉशरूम की तरफ चला