तेरा...होने लगा हूं - 23

  • 3.1k
  • 2k

मोक्ष की पूछने पर क्रिश कहता है कि वो टेरेस  पर bruzzoo के घर पर था तो सब उसे घूर कर देखने लगते हैं। वही मोक्ष थके हुए वहीं सीडीओ पर बैठ जाता है। सम्राट सवालिया नजरों से क्रिश को देखते हुए.........."आपका अपना कमरा है तो आप bruzzoo के घर पर क्या कर रहे थे बड़ी?"ये सुनते ही क्रिश रोनी सी शक्ल बनाकर बोला........"यहां मुझे कोई नहीं समझता कोई मुझसे प्यार नहीं करता है मेरी बात नहीं मानता। bruzzoo होता तो सब से बदला लेता।"....कहते हुए वो रुका और एक तिरछी नजर मोक्ष पर डालते हुए बोला........"सबको बाइट कर लेता