विराट शाम को घर आया तो श्लोक उसका ही वेट कर रहा था ।"भाई...." वो अंदर आते ही श्लोक कुछ कहने को हुआ ।"रूम में आजा ।"....विराट सीढ़ियां चढ़ते हुए बोला ।"हम आपकी वाइफ को पार्टनर बोलें या मामी!"...पीहू उसे सीडीओ के पास ही पूछते हुए रोक लिया।वो मुस्कराया और साथ-साथ पीहू का हाथ पकड़ कर अपने कमरे की तरफ चल दिया। श्लोक कहां इस पल को मिस करने वाला था वो भी पीहू के पीछे-पीछे चल दिया। अनुपमा जी पीछे से मुस्कुरा कर किचन की तरफ चल दिए थे। "अब बताइए क्या सवाल है आपका?"... विराट उसे गोद में