दुनिया का सबसे बड़ा चोर – भाग 5 To 20 (अनंत कुंजी की तलाश) वरुण अब एक नया इंसान बन चुका था—एक चोर से एक रक्षक । लेकिन उसकी असली परीक्षा अभी बाकी थी। "अनंत कुंजी अभी भी पूरी नहीं हुई..." यह संदेश उसे उस रहस्यमयी किताब में मिला था, जो अब उसकी सबसे बड़ी ताकत थी। एक नया मिशन वरुण जानता था कि परछाईं योद्धा वापस आएंगे, और वे अनंत कुंजी को पाने के लिए कुछ भी कर सकते थे। लेकिन सवाल था— अनंत कुंजी का अधूरा हिस्सा आखिर है कहाँ? किताब