दुनिया का सबसे बड़ा चोर – भाग 4 (वरुण की नई जिम्मेदारी) वरुण अब एक नई दुनिया में था— बिना अपनी जादुई घड़ी के, बिना किसी चुराने की ताकत के, और बिना अपने पुराने जीवन के। लेकिन उसके हाथ में अब भी वह रहस्यमयी किताब थी, जिसमें उसकी पूरी कहानी लिखी थी। "तो अब मैं एक चोर नहीं, बल्कि एक रक्षक हूँ?" वरुण ने खुद से कहा। लेकिन रक्षक किसका? और क्या सच में उसका चोर वाला अतीत खत्म हो गया था? समय के छिपे दुश्मन वरुण को लगा कि अब सब सामान्य हो गया है, लेकिन